राज्यसभा सांसद ने विद्यार्थियों को बांटा स्मार्टफोन, पुरातन के साथ नवीनता को जोड़ने पर जोर
पुरातन के साथ नवीनता को लेकर चलने से ही होगा विकास
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने दी सलाह
आधुनिकता के दौर में सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ाव जरूरी
श्री दुर्गा संस्कृत पाठशाला की सांसद दर्शना सिंह ने की तारीफ
चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित श्री दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के 108 जन्मदिन के अवसर पर जिले की सांसद राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह द्वारा संस्कृत महाविद्यालय के 32छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया गया।
बता दें कि सैयदराजा के छत्रपुरा में स्थित अति प्राचीन दुर्गा मंदिर व 1916 के निर्माता दुर्गा संस्कृत पाठशाला (महाविद्यालय) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह ने अपने हाथों से विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन व टैबलेट को वितरित किया। छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण के तहत वितरित स्मार्ट फोन से बच्चों को पढ़ाई करने में सहूलियत मिलेगी। इसका उपयोग कर छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पुरातन के साथ नवीनता को लेकर चलने से ही विकास होगा। राज्यसभा सांसद ने आजादी से पूर्व स्थापित इस संस्कृत महाविद्यालय में स्मार्ट फोन के वितरण को सरकार की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने वाला कदम बताया।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह विद्यालय आधुनिकता के इस दौर में संस्कृतिक धरोहर से जुड़ाव का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने यहां विद्यार्थियों से लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ओम प्रकाश सिंह तथा हरि ओम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर विवेक सिंह ने उपस्थित होकर पहले तो अति प्राचीन दुर्गा मंदिर में संस्कृत के बटुको द्वारा वेद मित्रों से मां दुर्गा को पुष्प अर्पित कर विधिपूर्वक पूजन अर्चन किये।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानअध्यापक दुर्गा दत्त तिवारी ने की मुख्य अतिथि श्रीमती दर्शना सिंह द्वारा छात्रों को टैबलेट वी स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा गया कि यह योगी व मोदी की सरकार द्वारा छात्रों को आज की प्राचीन शिक्षा को जोड़ने का कार्य किया गया है। जिसमें अब संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को भी आधुनिक युग की शिक्षा से रूबरू करा कर उन्हें इस तकनीक से जोड़ने कार्य किया जा रहा है । आज के युवाओं को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है ।
वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मदिन के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत संस्कृत विद्यालय के छात्रों को जो स्मार्टफोन हुआ टैबलेट दिया जा रहा है। वह निश्चय ही उपयोगी पूर्ण तथा आगे के मार्ग प्रशस्त करने में सहायक सिद्ध होगा। इसलिए केंद्र राज्य की सरकार तकनीकी शिक्षा पर भी जोर देकर तकनीक से जोड़ने का कार्य कर रही है ताकि अति प्राचीन शिक्षा संस्कृत को बढ़ावा मिल सके।
वही विशिष्ट अतिथि हरिओम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर विवेक सिंह ने बताया कि यह गौरव की बात है कि योगी सरकार व मोदी सरकार द्वारा संस्कृत में छात्रों को ऐसी सुनहरी योजना से लाभ को देवनगरी वाणी को विश्व के पटल पर असिन करते हुए इसके छात्रों को अनेक जगह रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहा है। वही छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए छात्रों को तकनीकी शिक्षा से भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ।
वही कल्याणपुर ग्राम सभा की ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान उन्होंने बताया कि कल्याणपुर ग्राम सभा की प्राचीन धरोहर संस्कृत महाविद्यालय गांव से अपने प्रदेश व देश में नाम रोशन करने का कार्य कर रहा है। जिसके कारण आज देश की प्रतिनिधित्व करने वाली राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह द्वारा इस संस्कृत विद्यालय के छात्रों को टैबलेट स्मार्टफोन देकर शिक्षा को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है।
वहीं उन्होंने ग्राम सभा विकास के लिए राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि यदि आपकी कृपा हो जाए तो कल्याणपुर ग्राम सभा के विकास में चार चांद लग जाए।
इस दौरान विद्यालय के संरक्षक विनय कुमार तिवारी एवं विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह एवं सम्मानित किया गया । इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह ने विद्यालय में कंप्यूटर लैब ओपन जिम तथा हाई मार्क्स लाइट देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन उदय प्रताप ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे वरिष्ठ पत्रकार मनोज त्रिपाठी, जयराम, राम मनोहर तिवारी, रोहित उपाध्याय, बंशीधर द्विवेदी, रजनीश पांडेय किरण तिवारी, ज्योति पांडेय छाया, संविदा, शौर्य दीक्षित मृत्युंजय, अरुण मौर्या, सुजीत यादव , संतोष यादव मनोज यादव के साथ-साथ विद्यालय की छात्र व छात्रा सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*