जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार और बाइक में हुई टक्कर, बाइक चालक हुआ गंभीर रूप से घायल

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का एयरबैग भी खुल गया और मौका देखकर कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बाइक चालक के पैर में गंभीर चोट आने के कारण वहीं मौके पर गिर पड़ा।
 

कार छोड़कर भागा कार चालक

बबुरी रोड पर निजी लान के पास हुआ हादसा

कॉलेज के शिक्षक राकेश सिंह घायल

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बबुरी रोड पर निजी लान के पास बाइक व कार में हुई सीधी टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार चला रहा शख्श गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस  मामले की जांच में जुट गई है।

 बता दें कि चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी लान के पास तेज रफ्तार से जा रही कार से  बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का एयरबैग भी खुल गया और मौका देखकर कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बाइक चालक के पैर में गंभीर चोट आने के कारण वहीं मौके पर गिर पड़ा।

bike car accident

हादसे के बाद  बाइक  यूपी 67 z2767 सड़क पर पड़ी रही और बाइक चालक को आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में देखकर तुरंत जिला अस्पताल में भेज दिया है।

bike car accident
वहीं बाइक चलाने वाले के बारे में बताया जा रहा है कि वह बाबू तूफानी सिंह विद्यालय में  शिक्षक हैं और खुरुहुजा गांव के रहने वाले हैं। उनका नाम राकेश सिंह बताया जा रहा है।

bike car accident

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*