3,32,779 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाए जाने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में प्रदेश को पोलियो मुक्त रखने के लिए जनपद के जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को 15 सितंबर को पिलाए जाने वाले पोलियो ड्रॉप के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बताते चलें कि आज जन जागरूकता के उद्देश्य को लेकर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा निजी नर्सिंग कालेज के छात्र छात्राओं ने रैली में भाग लेकर लोगों को जागरूक का करने का कार्य किया। यह रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से चलकर बाजार होते हुए सदर ब्लाक परिसर तक गई जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके मिश्रा ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके सिंह, डॉक्टर एनके प्रसाद, डॉ पी के चौधरी, डॉ एन पी सिंह, एमपी चौधरी, डॉक्टर पीपी उपाध्याय, प्रमोद पांडे, मनीष कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण साथ चलने का कार्य किया।
रैली के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसमें समस्त विभागों को अपना तालमेल बैठाकर कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाना है इस अभियान में जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो बूथ पर पोलियो ड्राप पिलाकर प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाने की कड़ी में योगदान देना है जो कि 15 सितंबर को 8:00 बजे से 4:00 बजे तक पिलाया जाएगा, जिसमें 332779 बच्चों को 983 बूथों पर पिलाए जाने का कार्य किया जाएगा जिसके लिए 52 ट्रांजिट बूथ एवं 24 मोबाइल बूथ बनाए गए हैं जिसके लिए छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पिलाने के लिए कुल 621 टीमें बनाई गई है जो कि 15 सितंबर के बाद बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्य करेंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*