जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में मतदाता जागरूकता रैली

नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के बच्चों एवं अध्यापकों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गई।
 

विद्यालय से शुरू होकर नौबतपुर तक गयी और वापस आकर खत्म हो गयी।

भारत स्काउट गाइड के बच्चों एवं अध्यापकों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान।

चंदौली जिले के सैयदराजा में स्थित नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के बच्चों एवं अध्यापकों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गई। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया, जो विद्यालय से शुरू होकर नौबतपुर तक गयी और वापस आकर खत्म हो गयी।

 इस रैली का मुख्य उद्देश्य जनता में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोगों को मतदाता सूची से जोड़ना है।

Rally in national Inter Colleg
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली

 इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मतदान भारतीय लोकतंत्र की मुख्य प्रक्रिया है, जिसमें सभी लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अवध बिहारी सिंह के साथ उमेश तिवारी, रजनीश, मारकंडे प्रसाद, प्रदीप, भारत भूषण, अतुल, अनूप कुमार, सुनील यादव आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*