जानिए गिरफ्तार बलिराम यादव से मिलकर कोतवाली में क्या बोले रामकिशुन, ऐसा किया है दावा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार किए गए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बलिराम सिंह यादव और उनके अन्य सहयोगियों से कोतवाली परिसर में पूर्व सांसद और पूर्व विधायक ने मुलाकात की और गिरफ्तार सपा नेता को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी व्यर्थ नहीं जाएगी और समय आने पर सब को जवाब दिया जाएगा।
चंदौली जिले की कोतवाली में गिरफ्तार करके रखे गए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बलिराम सिंह यादव और उनके तीन अन्य साथियों के बारे में जब पूर्व सांसद रामकिशुन यादव और पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज कुमार सिंह डब्लू को सूचना मिली तो वह तत्काल चंदौली कोतवाली परिसर में जा पहुंचे और चंदौली कोतवाल से गिरफ्तार समाजवादी पार्टी के नेताओं का हाल जाना। साथ ही साथ उनको सामने बुलाकर बातचीत भी की।
इस दौरान दोनों समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व जिला अध्यक्ष बलिराम सिंह यादव और उनके अन्य साथियों को सांत्वना देते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी को वह व्यर्थ नहीं जाने देंगे और आंदोलन में ऐसा होता रहता है। अगर वह जेल जाएंगे तो समाजवादी पार्टी के लोग उनकी जमानत कराएंगे। उसके बाद अपनी रणनीति बनाकर कार्यवाही करेंगे।
कोतवाली परिसर में रामकिशुन यादव ने कहा कि अगले दो-तीन महीनों के भीतर समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है और सारे मुकदमे वापस कर लिए जाएंगे। जनता के लिए आंदोलन करने वाले साथियों के साथ हमेशा समाजवादी पार्टी खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। पुलिस अगर उत्पीड़न करेगी तो उसका भी उचित तरीके से जवाब दिया जाएगा।
वहीं मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि पहली गिरफ्तारी सैयदराजा विधानसभा इलाके से करके पुलिस क्या संदेश देना चाहती है। सैयदराजा विधानसभा के नेता ऐसी कार्रवाई से डरने वाले नहीं है। इसका जवाब सपा कार्यकर्ता व जनता दोनों देगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*