जंगली सूअर के हमले में घायल रामनरायन जिला अस्पताल में बदहाल, कई घंटे तक नहीं हुयी मरहम-पट्टी
सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने जिला अस्पताल जाकर देखा हाल
लापरवाह चिकित्साधिकारी की लगायी क्लास
सीएमएस ने मानी गलती और कराई इलाज की व्यवस्था
चंदौली जिले के धानापुर इलाके के नरौली गांव में एक किसान को मंगलवार को उस समय एक जंगली सूअर ने हमला करके घायल कर दिया, जब वह गंगा के किनारे अपने खेत की ओर गया हुआ था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उसकी कोई देखभाल नहीं की। जिस पर मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने जमकर चिकित्सा अधिकारी और सीएमएस को फटकार लगाई।
जानकारी में बताया जा रहा है कि रामनारायण यादव नरौली गांव के पास मंगलवार अपने खेत को देखने गंगा के किनारे गए हुए थे, जहां पर एक जंगली सूअर ने उनके ऊपर हमला कर दिया। वह जान बचाने के लिए काफी देर जंगली सूअर से जूझते रहे। जिस दौरान उनके हाथ-पैर के साथ-साथ जांघ में गंभीर रूप से चोट आई है। उनके घायल होने की सूचना पर परिवार के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती कराया है, लेकिन वहां भी कल शाम से भर्ती होने के बाद भी चिकित्सालय में कोई तवज्जो नहीं दी गई, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने फोन करके मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बातचीत की। उसके बाद भी कई घंटे तक उस मरीज की किसी ने कोई सुध नहीं ली गयी।
इसके बाद जब दोपहर को सपा नेता मनोज सिंह डब्लू जिला अस्पताल पहुंचे तो उसी हालत में पड़े रामनारायण यादव को छटपटाते हुए देखा। इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की जमकर क्लास ली और कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने वाला कोई नहीं है। केवल यहां पर खाना पूर्ति की जा रही है। अगर ऐसे गंभीर रूप से घायल मरीज की अभी तक मरहम पट्टी नहीं हुई तो जिला अस्पताल में बैठे लोग क्या कर रहे हैं।
हालांकि इस पूरे मामले में चिकित्सा अधीक्षक ने लापरवाही मानते हुए जल्द से जल्द उसके इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की बात कही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*