बरठी कमरौर गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत
सैयदराजा थाना इलाके की घटना
बरठी कमरौर गांव के तालाब में नहाने के दौरान मौत
अधेड़ की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना इलाके के बरठी कमरौर गांव स्थित तालाब में शनिवार की दोपहर नहाने के दौरान अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अधेड़ की मौत से पूरे दिन परिजनों में कोहराम मचा रहा।
सैयदराजा थाने के अंतर्गत बरठी कमरौर गांव निवासी रामदेव राम (55) शनिवार की शाम अपने खेत से निकलकर समीप स्थित तालाब में नहाने चला गया। नहाने के दौरान पैर फिसलजाने से गहरे पानी में चला गया। आसपास मौजूद लोगो ने उसे डूबता देख पानी से निकाला लेकिन तब तक वह अचेत हो चुका था।
डूबने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे तत्काल सैयदराजा स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*