काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों में रमेश जायसवाल बने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी ने काशी क्षेत्र के नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा शुक्रवार की देर शाम की । पार्टी स्तर पर पदाधिकािरियों काे बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया। जारी पत्र के अनुसार महेश चंद्र श्रीवास्तव वाराणसी महानगर को क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र का दायित्व एक बार फिर सौंपा गया है।
माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में भाजपा की ओर से संगठन के स्तर पर बदलाव करने के साथ ही पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रमेश जायसवाल चंदौली, अमरनाथ यादव गंगा पार, दिलीप पटेल मीरजापुर, कमलेश कुमार प्रयागराज, सरोज कुशवाहा गाजीपुर, निर्मला पासवान गंगापार, अवधेश गुप्ता प्रयागराज महानगर, संत बक्स सिंह चुन्नू सुल्तानपुर को सौंपा गया है।
क्षेत्रीय महामंत्री संगठन रत्नाकर जी झांसी महानगर को बनाया गया। क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया-वाराणसी, संतोष पटेल-कौशांबी, सुशील त्रिपाठी-सुल्तानपुर को बनाया गया है। वहीं क्षेत्रीय मंत्री के पद का दायित्व आशीष सिंह बघेल, मोहिताेष नारायण, अशोक तिवारी, सुदामा पटेल, बबिता तिवारी, राकेश शर्मा,राजेश राजभर, गुलाब पासी को सौंपा गया है। क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री शिव प्रकाश शुक्ला व क्षेत्रीय काेषाध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि को बनाया गया है।
क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी का दायित्व पीयूष वर्धन सिंह को दिया गया है। वहीं क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य के रूप में नंद जी पटेल – वाराणसी महानगर, दयाशंकर यादव, अमेठी, शोभनाथ यादच-गाजीपुर, प्रशांत केशरी- कौशांबी, राजकुमार बिंद- जौनपुर, जयसिंह पटेल – मीरजापुर, सुभाष कुशवाहा – जौनपुर।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*