नहीं रहे नेशनल इंटर कॉलेज के भूतपूर्व उपाचार्य रमेश पाठक, संघ ने जताया शोक
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा नेशनल इंटर कालेज के भूतपूर्व उपाचार्य का 10:00 बजे निधन होने के बाद विद्यालय में शोक सभा कर प्रधानाचार्य ने सभी कक्षाएं स्थगित कर दी।
इस संबंध में विद्यालय के अध्यापक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पाठक जी अंग्रेजी के प्रवक्ता होने के साथ-साथ अपने उपाचार्य के पद का भी निर्वाह व खूब किया तथा 2006 में रिटायर होने के बाद 74 वर्ष की आयु में उनका निधन बनारस में हुआ। इसकी सूचना मिलने पर हम सभी को अपने गार्जियन की जाने से बहुत दुख है । जिस पर शोक सभा आयोजित कर सभी कक्षाएं में पठन -पाठन कार्य स्थगित कर दिया गया। विद्यालय प्रशासन शोकाकुल परिवार को शक्ति प्रदान करने तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की।
बताते चलें कि नेशनल इंटर कॉलेज में उपाचार्य एवं अंग्रेजी के प्रवक्ता रमेश पाठक जी का आज सुबह लगभग 10:00 बजे निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने शोक सभा आयोजित कर सभी कक्षाओं का शिक्षण कार्य स्थगित कर छुट्टी कर दी ।
इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई चन्दौली ने भी नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा के अंग्रेजी प्रवक्ता अवकाश प्राप्त ख्याति लब्ध रमेश पाठक जी के निधन पर शोक जताया है। इसकी जानकारी देते हुए सत्यमूर्ति ओझा ने बताया कि जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह एवम जिला मंत्री महताब अहमद सहित पूरी कार्यकरिणी ने गहरा शोक प्रगट किया है।
स्व. रमेश पाठक जी के पुत्र राजेश पाठक वाराणसी में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं जबकि प्रमोद पाठक इंटर कालेज शहीद गांव में अध्यापक हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*