सांसद राम जी लाल सुमन का फूंका पुतला, कहा-चंदौली आने पर होगा ऐसा स्वागत कि भूल नहीं पाएंगे
सपा सांसद की राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी का विरोध
अशोभनीय टिप्पणी करने पर भड़क उठा है क्षत्रिय समाज
थाने में तहरीर के साथ साथ जिले में विरोध प्रदर्शन
चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय पर क्षत्रिय समाज द्वारा अपनी जाति के महापुरुष राणा सांगा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर क्षत्रिय समाज आग बबूला हो गया है और पुतला दहन करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सदर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। यही नहीं क्षत्रिय समाज के लोगों ने चंदौली आने पर उनके उचित स्वागत की चेतावनी भी दी है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी किया था, जिसको लेकर उनका पुतला दहन करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सदर थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है। सपा सांसद के खिलाफ राजपूत जाति के लोगों में विशेष आक्रोश देखने को मिला। जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर सपा संसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
साथ ही साथ इस संबंध में अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने बताया कि अभी सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। न्यायालय में भी परिवाद दाखिल किया जाएगा और अगर सपा नेता कभी चंदौली में आ गए तो हम लोग उनकी औकात बता देंगे। दिखा देंगे कि ऐसे नेताओं का कैसे स्वागत होता है। यह उनको चंदौली आने पर पता चल जाएगा।
देश के जो लोग महापुरुषों की श्रेणी में आते हैं, ऐसे राणा सांगा के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करना समाजवादी पार्टी और उनके सांसद को भारी पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






