जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रामपुर चौकी इंचार्ज ने चार साल से लापता रामू को घर भेजवाने में की मदद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में भटककर आए और अपने घर परिवार से पिछले चार वर्ष पूर्व बिछड़े युवक को परिजनों से मिलाने में सी प्लान एप मददगार साबित हुआ, जिसके लिए चंदौली जिले की रामपुर चौकी इंचार्ज सुग्रीव गुप्ता ने पहल की थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को बरहनी चौराहे के समीत भटकते अज्ञात युवक
 
रामपुर चौकी इंचार्ज ने चार साल से लापता रामू को घर भेजवाने में की मदद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में भटककर आए और अपने घर परिवार से पिछले चार वर्ष पूर्व बिछड़े युवक को परिजनों से मिलाने में सी प्लान एप मददगार साबित हुआ, जिसके लिए चंदौली जिले की रामपुर चौकी इंचार्ज सुग्रीव गुप्ता ने पहल की थी।

बताया जा रहा है कि शनिवार को बरहनी चौराहे के समीत भटकते अज्ञात युवक को सी प्लान की मदद से पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया। वहीं रविवार को कागजी कार्रवाई के बाद युवक को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस की पहल की सराहना की।

रामपुर चौकी इंजार्ज सुग्रीव गुप्ता को शनिवार की देर शाम सूचना मिली कि बरहनी चौराहे के समीप यात्री प्रतीक्षालय में 28 वर्षीय युवक काफी देर से बैठा है। चौकी इंचार्ज ने मानसिक रूप से अर्द्धविक्षिप्त युवक से प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर आधी अधूरी जानकारी व सी प्लान एप की मदद से कंसापुर औराई गांव के ग्राम प्रधान झल्लू शंकर को युवक का फोटो साझा किया गया। युवक की रामू पुत्र मेही निवासी कंसापुर थाना औराई जिला भदोही के रूप में पहचान हुई।

रविवार की अपराह्न रामू को लेने रामपुर पुलिस चौकी पर चचेरे भाई भारती व बहनोई भरत पहुंचे। उन्होंने बताया कि मां-बाप का इकलौता पुत्र रामू शादी के कुछ माह बाद करीब चार पहले अचानक घर से लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी रामू का कुछ पता नहीं चला। माता गीता के रो-रोकर आंखों के आंसू सूख चुके थे। परिजन मायूस हो चुके थे। परिजनों ने रामपुर चौकी प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*