जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हाथ पर मोबाइल नंबर लिखकर पी लिया जहर, बीए की छात्रा की मौत

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के डीलिया इलाके की रहने वाली एक बीए की कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
 

सैयदराजा थाना इलाके की रहने वाली है लड़की

सहेली ने अस्पताल में कराया था भर्ती

जिला अस्पताल में हो गयी मौत

जांच में जुटी है पुलिस 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के डीलिया इलाके की रहने वाली एक बीए की कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं छात्रा के हाथ पर लिखे मोबाइल नम्बर को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। वहीं पुलिस ने आत्महत्या की खबर के बाद शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

बताते हैं कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के डीलिया पर निवासी रणजीत चौहान की 23 वर्षीय पुत्री रानी चौहान बीए की छात्रा थी, उसके हाथ पर किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर लिखा है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार है। 

rani chauhan suicide

मृतका के पिता रणजीत चौहान ने बताया कि वह क्षेत्र में मजदूरी का कार्य कर रहा था। तभी एक निजी क्लीनिक से फोन आया कि आपकी बेटी ने विषाक्त पदार्थ खाया है, जिसको इसकी सहेली ने यहां भर्ती कराया है। विषाक्त पदार्थ खाने की सूचना पर आनन-फानन में पिता क्लिनिक पहुँचा तो जहां हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

 वहीं कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया। बड़ा सवाल यह है की हाथ पर लिखा मोबाइल नंबर किसका है, और छात्रा ने विषाक्त पदार्थ क्यों पी लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल करने की बात कह रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*