रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा गांवों में की गई कोरोना की जांच
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के बरहनी स्थित पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों की चार अलग-अलग रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्यों ने रविवार को बरहनी विकास खंड के एक दर्जन से ज्यादा गांवों के ग्रामीणों की कोरोना जांच की। इस दौरान कुल 203 लोगों की जांच हुई।
बताते चलें कि गांवों में सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार की मिल रही शिकायत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चार अलग-अलग रिस्पांस टीमों का गठन किया है। टीम के सदस्य गांव-गांव जाकर जाकर प्रतिदिन एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण की जांच कर रहे हैं।
इसी क्रम में टीम ने रविवार को कम्हरिया, पिपरदहा, नूरी, पसाई, देवकली, पिपरी, खझरा, सबल जलालपुर, सिकठा, गोपालपुर, मुहम्मदपुर, भुजना, सोगाई गांव में पहुंची टीम ने 136 लोगों की एंटीजन व 67 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की।
इस दौरान रिस्पांस टीम में अर्चना पांडेय, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. संजय, विद्याभूषण सिंह शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*