जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शुभम सिंह उर्फ चंदन को रेप के मामले में पकड़कर भेजा जेल, 60 साल की महिला से रेप की कोशिश

पति के कुछ दूर चले जाने पर 22 वर्षीय शुभम सिंह उर्फ चंदन द्वारा अकेली महिला को जबरदस्ती पकड़ कर अरहर के खेत में ले जाकर दुष्कर्म  किया गया।
 

पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर भेजा जेल

चाय की दुकान चलाती थी बुजुर्ग महिला

रात में खींच कर अरहर के खेत में दिया घटना को अंजाम

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर  जेल  भेजा दिया है। बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है।

मामले में बताया जा रहा है कि सैयदराजा थाना क्षेत्र नेवादा में चाय की दुकान चलने वाली 60 वर्षीय महिला मंगलवार को रात्रि में दुकान बंद कर अपने पति के साथ घर जा रही थी। तभी पति के कुछ दूर चले जाने पर 22 वर्षीय शुभम सिंह उर्फ चंदन द्वारा अकेली महिला को जबरदस्ती पकड़ कर अरहर के खेत में ले जाकर दुष्कर्म  किया गया। जब पति घर पहुंचा तो पत्नी को पीछे न देखकर भौचक्का  रह गया और तुरंत अपने बेटे को पता लगाने के लिए दुकान पर भेजा।

बताया जा रहा है कि बेटा अपनी मां की हालत देखकर दंग रह गया और पीड़िता महिला ने अपनी सारी दास्तां बेटे को बताई। इस शिकायत के आधार पर बेटे ने सैयदराजा पुलिस को सूचना देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि 60 साल की महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। महिला का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*