अवैध शराब के साथ पकड़ा गया रस्तुम खान, चंदौली पुलिस ने पकड़ा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कोतवाली पुलिस ने 25 सीसी अवैध देशी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया तथा आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अवैध शराब तथा मादक पदार्थ के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर कुंवर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चंदौली अशोक कुमार मिश्र के निर्देशन बिछिया के पास उप निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराह के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। तभी एक व्यक्ति झोला लिए हुए वन इंडिया मार्ट के पास संदिग्ध रूप में दिखाई दिया।
उसके पास पुलिस वाले पहुंचे तो पुलिस को देख वह व्यक्ति बिछिया की तरह भागने लगा । जिसे मौके पर पकड़ा गया तथा। झोला की तलाशी ली गयी तो उसमे से 25 सीसी देसी शराब बरामद हुआ ।
इस संबंध में सदर क्षेत्र अधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि रस्तुम खां पुत्र मकसूद खा निवासी बिछिया कला थाना व जिला चंदौली को 25 सीसी अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा थाना चंदौली पर मुकदमा अपराध संख्या 60/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अमरचंद तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*