भीम बाबा मंदिर प्रांगण से निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, गूंजे जयकारे और भजन-कीर्तन

शिवानगर भीम बाबा मंदिर से हर वर्ष की तरह निकली रथयात्रा
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ ने भरा मंदिर प्रांगण
रथ खींचने के साथ जय जगन्नाथ के जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र
चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित शिवानगर के ऐतिहासिक व प्रसिद्ध भीम बाबा मंदिर प्रांगण से शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र की भव्य रथयात्रा निकाली गई। यह रथयात्रा हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ निकाली गई। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में एकत्र होने लगी थी। भगवान जगन्नाथ जी के अलौकिक स्वरूप का दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। जैसे ही रथ को खींचने का क्रम शुरू हुआ, पूरा क्षेत्र जय जगन्नाथ के जयकारों, शंखनाद और भजन-कीर्तन से गुंजायमान हो उठा।

रथयात्रा भीम बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों – मुख्य बाजार, उत्तरी बाजार, कामाख्या मंदिर, पौहारी बाबा की कुटी, भतीजा रोड, जमानिया मोड़, स्टेशन रोड, मुख्य तिराहा आदि स्थानों से होती हुई वापस मंदिर परिसर में पहुंची। रथयात्रा के मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान का स्वागत किया और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा, जल छिड़काव एवं तोरण द्वारों से रथयात्रा का स्वागत कर धार्मिक वातावरण को और भी पावन बना दिया।

हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को निकलने वाली यह रथयात्रा धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ अपने भाई व बहन संग साल में एक बार मौसी के घर जाते हैं और इस यात्रा के दौरान नगर भ्रमण करते हैं। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और भक्तों में इसे लेकर विशेष श्रद्धा रहती है।
रथयात्रा के समापन के बाद संध्या काल में आरती, पूजन एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें पूड़ी-सब्जी, हलवा-बुनिया, घुघरी, खिचड़ी, जलेबी आदि व्यंजनों का वितरण पंक्तिबद्ध तरीके से किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस भंडारे में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने श्रद्धा भाव से कतार में लगकर भंडारे का लाभ उठाया।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश कुमार जायसवाल, बच्चा बाबू अग्रहरि, नरेंद्र चौरसिया, गणेश मद्धेशिया, अमीय कुमार पाण्डेय, अनिल अग्रहरि, परमेश्वर मोदनवाल, संजय कुमार कश्यप, डॉ. रामआशीष कुशवाहा, अविनाश कश्यप, आनंद प्रकाश पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष विपिन, संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया।
यह रथयात्रा न केवल धार्मिक भावनाओं को प्रकट करती है, बल्कि सामाजिक समरसता एवं एकजुटता का संदेश भी देती है। भीम बाबा मंदिर प्रांगण से निकली भगवान जगन्नाथ की यह शोभायात्रा नगरवासियों के लिए आस्था व उल्लास का अद्वितीय संगम बन गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*