जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक बनो नेक बनो को चरितार्थ कर रहे पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ​​​​​​​

एक बनो नेक बनो, मनुष्य ही मनुष्य के काम आता है। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने मानवता की मिसाल पेश की है।
 

पड़ोस की घायल महिला का कराया इलाज

ट्रॉमा सेंटर में विधायक से बात करके दिलायी मदद

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हैं रत्नेश सिंह
 

एक बनो नेक बनो, मनुष्य ही मनुष्य के काम आता है। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह ने मानवता की मिसाल पेश की है। साथ पड़ोस की एक घायल महिला का ट्रॉमा सेंटर ले जाकर इलाज करवाया। 


 ज्ञात हो कि विगत दिनों जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के फ्लैट के ऊपर गाजीपुर का एक परिवार रहता था, जिसमें एक वृद्ध शांति देवी व उनका परिवार भी रहता था। शांति देवी किसी काम के लिए बालकनी में ग‌यीं। कहा जा रहा है कि जैसे ही उनका पैर फिसला और वह गिरकर चोटिल हो ग‌ई । वह इतनी चोटिल हो गयीं थी वह उठने में असमर्थ थीं। उनके परिजन उन्हें तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर ले ग‌ए। परन्तु उचित इलाज न होने कि वजह से परिजन परेशान हो ग‌ए। जब यह बात पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह को पता हुई तो उन्होंने तुरंत मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल से सम्पर्क किया । 

तत्पश्चात विधायक ने ट्रॉमा सेंटर के ड्राक्टर को तुरंत फोन कर उनके उचित इलाज व पैर मे हुए फ्रैक्चर के आपरेशन के लिए आश्वस्त किया। जिनका उचित इलाज व आपरेशन कि तिथी भी तय कर दि ग‌ई। उनके इस कार्य से उनके हेल्पिंग नेचर की जोर शोर से चर्चा हो रही हैं। साथ ही यह कहा जा रहा है कि अगर आपकी थोड़ी सी पहल से किसी का जीवन बच जाए तो उसकी जरूर मदद करनी चाहिए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*