जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर हुए कई रंगारंग कार्यक्रम

चंदौली जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में 26  जनवरी को 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रतिभा गोस्वामी द्वारा प्रातः 10:00 बजे झंडोत्तोलन  का कार्य संपन्न किया गया।
 

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा

75 वां गणतंत्र दिवस पर कई कार्यक्रम

अच्छे परफॉर्मेंस पर छात्राओं को पुरस्कृत किया गया

 

​​​​​​चंदौली जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा में 26  जनवरी को 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रतिभा गोस्वामी द्वारा प्रातः 10:00 बजे झंडोत्तोलन  का कार्य संपन्न किया गया। झंडे को सलामी दी गई। देशभक्तिपूर्ण नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। 

इस मौके पर प्रधानाचार्या  द्वारा माननीय राज्यमंत्री (माध्यमिक शिक्षा ) उत्तर प्रदेश एवम शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़ा गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का  भी आयोजन किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व प्रधानाचार्य महोदया  ने सरस्वती जी के चित्र फलक पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस मौके पर साक्षी पांडे एवं शिवानी पांडे के मंगलाचरण गीत से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। सरस्वती वंदना समूह गान में रंभा, पायल ,सना परवीन ने अपनी प्रस्तुति दी। वंदे मातरम गीत पर स्नेहा तिवारी ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। शिवानी तिवारी ने संस्कृत में भाषण खुशबू ने अंग्रेजी में एवं सपना ने हिंदी में भाषण दिया। शिवानी ,प्रगति ,श्वेता ,शिवानी पांडे, रानी ,आस्था ,खुशी ,महिमा ,पूर्णिमा, दिव्या ,नासरीन एवं गुलप्सा ने 'जान से बढ़कर प्यार हमें है वतन' पर मनमोहक कव्वाली प्रस्तुत किया। 

Republic Day 2024 GGIC Saiyadraja

सांस्कृतिक कार्यक्रम की अगली कड़ी में 'मिले सुर मेरा तुम्हारा 'पर स्नेहा तिवारी ने  एकल नृत्य प्रस्तुत किया।' मां तुझे सलाम ' गीत पर अनामिका, साक्षी ,अंशिका, संजना, आशु ,माया ,राखी ,अंकिता, अंजनी रिमझिम, खुशी ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। 

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात प्रधानाचार्या महोदया द्वारा पूर्व में हुए विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतियोगी एवं स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उसके पश्चात प्रधानाचार्या के  अध्यक्षीय संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया। 

Republic Day 2024 GGIC Saiyadraja

इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं श्रीमती कुसुम राणा ,सुशीला देवी, कुसुम लता ,भाग्यवानी तिवारी, शालिनी शर्मा ,कामिनी गुप्ता, उषा,पद्मश्री, शमा परवीन ,डॉ सुभद्रा ,तनु ,सोनिया, सुधा जायसवाल, शशि पांडे ,मालती  राय, शालिनी वर्मा, कविता ,पल्लवी ,श्वेता, रंभा, निशांत सिंह, कार्यालय कर्मचारी श्री अजय कुमार तिवारी, विकास गौतम, राम भजन, सफाई कर्मी एवं रसोईयां उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉक्टर सुभद्रा कुमारी के द्वारा किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*