सेंट जॉन्स स्कूल में भी 26 जनवरी का कार्यक्रम, डॉ संत कुमार त्रिपाठी रहे मुख्य अतिथि

चंदौली के सेंट जॉन्स स्कूल में गणतंत्र दिवस
विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर दिखा देशभक्ति का माहौल
डॉ संत कुमार त्रिपाठी ने दिया उत्साहवर्धक संबोधन
चंदौली जिले के कटसीला स्थित सेंट जॉन्स स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे जोश हुआ उल्लास में मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में सकलडीहा पीजी कॉलेज के सेवानिवृत्ति हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर संत कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया उसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ ही साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ हिंदी और अंग्रेजी में गणतंत्र दिवस के बारे में बताया गया । बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए ।वही विद्यालय के छात्रों ने नमस्ते नमस्ते गीत पर सभी के मनमोहक प्रस्तुति से दिल जीत लिया गया। छोटे बच्चों ने भी आकर्षण देश भक्ति नित्य प्रस्तुत किया । वहीं जूनियर के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया ।
इस दौरान हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अहिंसा की पुजारी गांधी जी के योगदान में को प्रस्तुत किया गया और बताया गया कि किस तरह हमें आजादी प्राप्त हुई है। इस दौरान बच्चों ने पूरे माहौल को देशभक्ति में बना दिया।

वही मुख्य अतिथि डॉक्टर संत कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को आजादी के कीमत को बताते हुए कहा कि यदि मन से सारे बच्चे अपने मंजिल को प्राप्त करने में जुटे रहे तो वह निश्चय ही कामयाब होंगे और कामयाबी का मतलब होता है आजादी ।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोवी जॉन ने विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ अध्यापकों का भी हौसला बुलंद किया और कहा कि ऐसे ही बच्चे अपने कारवां को बढ़ते रहेंगे तो निश्चय ही हम अपनी मंजिलों को प्राप्त करने में कभी पीछे नहीं हटेंगे। वहीं छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस दौरान विद्यालय की समस्त अध्यापक स्टाफ वह बच्चे कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*