महाबोधि शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

महाबोधि शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
चन्दौली जिले में 76वां गणतंत्र दिवस महाबोधि शिक्षण संस्थान मधुपुर चन्दौली में हर्षोल्लास के साथ रविवार को मनाया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रहे दिलिप सोनकर ने ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सलामी दी। स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और रंगा रंग कार्यक्रम से ओतप्रोत से मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दी।

बताते चलें कि इस 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने के उपरांत उपस्थित सभी को संस्था के संस्थापक संजय कुमार मौर्य ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पावन पर्व स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को याद दिलाने के साथ ही संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा प्रदान करता है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे संजय कुमार सिंह ब्लाक प्रमुख ने कहा कि इस वर्ष का गणतंत्र दिवस विशेष है क्योंकि हम भारतीय संविधान की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान अंगीकृत हुआ, और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया। यह 75 वर्षों का सफर केवल समय का नहीं, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक और सामाजिक प्रगति का गवाह है। कार्यक्रम का संचालन रचना मौर्या द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी ग्राम प्रधान और सम्मानित लोग मौजूद रहे।
इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र के साथ अशोक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया ।
इस मौके पर अखिल मौर्य, गौरव, सुनीता,रचना, श्वेता, अवधेश, बिन्दु इत्यादि समस्त अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*