लालच में रिटायर शिक्षाकर्मी की हुई लाखों की ठगी, जानिए किस तरह बनाया शिकार
16 हजार की लालच में गंवाए 8 लाख
अवकाश प्राप्त शिक्षा कर्मी गोविंद लाल तिवारी से साइबर ठगी
साइबर ठगों ने पैसे देने का लालच देकर 8 लाख गायब किया
अब साइबर पुलिस करेगी जांच
चंदौली जनपद की पुलिस लगातार लोगों को साबर ठगी से बचने के लिए जागरूक करने का अभियान चला रही है तो वहीं लोग लालच में ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव का है, जहां राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षा कर्मी गोविंद लाल तिवारी का साइबर ठगों ने खाते से 8 लाख गायब कर दिया। साइबर ठगी का शिकार अवकाश प्राप्त शिक्षाकर्मी का पूरा परिवार सदमे में आ गया।
जैसे ही परिवार को मामले की जानकारी के बाद तत्काल बैंक में जाकर खाता बंद करने के साथ साइबर क्राइम पुलिस को भी मामले की लिखित सूचना दिया।
आपको बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के निवासी गोविंद लाल तिवारी की बहू ज्योति तिवारी के मोबाइल पर फोन आया कि मैं स्वास्थ्य विभाग से बोल रही हूं और आपके बच्चे का जो टीकाकरण हुआ है उस टीकाकरण का पैसा 16,000 रुपया आपके खाते में नहीं जा रहा है, उसके लिए दूसरा खाता दीजिए। बहू ज्योति तिवारी ने अपनी मोबाइल अपने ससुर गोविंद लाल तिवारी को पकड़ा दिया। ठगों ने पीड़ित को झांसे में लेते हुए टीकाकरण का 16,000 रुपया भेजने के नाम पर उनसे आधार कार्ड का फोटो व उनका खाता नंबर तथा एटीएम का चार अंक का पासवर्ड कोड भी सब घुमा फिरा कर ले लिया।
साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से बात करते करते एक लाख काट लिए, जब खाते से पैसा काटने का मैसेज आया तो,पीड़ित ने पूछा तो साइबर ठगों ने कहा कि जो पैसा कटा है, उसके साथ जो पैसा आने वाला है। वह भी साथ आएगा।
इसके बाद पांच बार में गोविंद लाल तिवारी के खाते से कुल 8 लाख काट लिए गए। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना यूनियन बैंक ब्रांच जाकर मैनेजर को पीड़ित ने जानकारी दिया। मैनेजर ने खाते के बचे पैसे को होल्ड कर दिया और ठगों से पैसा बचाने की कार्यवाही में जुट गए।
इसके बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस को भी लिखित तहरीर के माध्यम से ठगी की जानकारी दी और पुलिस मदद की गुहार लगायी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*