जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान ​​​​​​​

चंदौली जिले में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
 

 सेवानिवृत्त जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस पहुंचे चंदौली

ऐतिहासिक धरोहरों और महापुरुषों का अध्ययन पर जोर

बांटा प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल

 

चंदौली जिले में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें वाराणसी के सेवानिवृत्त जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस ने प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का सुझाव दिया। कहा कि शारीरिक क्षमता का विकास करने के लिए छात्र खेलकूद में जरूरी रूचि रखें। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने में नियम क़ानून के साथ अपने विवेक का भी इस्तेमाल करना जरुरी होता है। इसी कर्तव्य पालन में कई फैसले ऐसे भी हुए जो ऐतिहासिक की श्रेणी में आ गये। 

उन्होने कहा कि छात्र जीवन काफी सींखने और बहुत कुछ ऐतिहासिक कार्य करने के लिए होता हैं। केवल किताबी ज्ञान के अलावा छात्रों को सामाजिक ज्ञान सीखने की जरूरत हैं। क्योंकि आगे चलकर छात्रों को इसी ज्ञान के सहारे अपनी मंजिल तक पहुंचना हैं। 
कहा कि छात्रों को संस्था में पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में जरूर प्रतिभाग करना चाहिए। इससे उनका मन पठन-पाठन में ज्यादा लगेगा। साथ ही उनकी प्रतिभा में भी तेजी से निखार आएगा। इसके अलावा उन्होंने ऐतिहासिक धरोहरों और महापुरुषों के जीवन के बारे में अध्ययन करने पर जोर दिया। 

इस दौरान संस्थान के चेयरमैन डॉ. महेंद्र नारायण पाण्डेय, डायरेक्टर डॉ. केएन पाण्डेय, सीओ राजेश राय, अवधेश पाठक, संजय पाण्डेय, कुंजबिहारी पाण्डेय, विनोद उपाध्याय, अनिल ओझा, राकेश रत्न तिवारी, हरेंद्र प्रताप सिंह, अमित पांडेय, चंद्रमौली उपाध्याय, शैलेन्द्र पाण्डेय मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*