जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली से लखनऊ-गाजीपुर-आजमगढ़ जाना हुआ आसान, रिंग रोड पर आने जाने का खुला रास्ता

आपको बता दें कि यह परियोजना वाराणसी के संदहा से शुरू होकर चंदौली के रेवसां होकर गुजरने वाली है, जिसकी कुल लंबाई करीब 27 किलोमीटर है। इसमें से रेवसां से ब्रिज तक की दूरी लगभग 17.8 किलोमीटर है। गंगा नदी पर बना एक भव्य ब्रिज करीब 1800 मीटर लंबा और 30 मीटर ऊंचा है। इस मेगा प्रोजेक्ट की कुल लागत 949 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। 
 

बहुप्रतीक्षित रिंग रोड पर यातायात हो गया है शुरू

गंगा पर बने नए ब्रिज से आवागमन शुरू

लोगों में दिख रही खुशी की लहर 

चंदौली जिले के लोगों को आज से एक बड़ी सौगात मिली है। लंबे समय से प्रतीक्षित रिंग रोड और गंगा नदी पर बने भव्य ब्रिज को रविवार की दोपहर 12 बजे से आवागमन के लिए खोल दिया गया। जैसे ही रिंग रोड से होकर वाहन गुजरने लगे, लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलकने लगी, क्योंकि लोगों को अब मुगलसराय, पड़ाव, चौकाघाट, कचहरी, शिवपुर जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बच जाएंगे। लोगों के समय व इंधन की भी बचत होगी। 

Ring road started

आपको बता दें कि यह परियोजना वाराणसी के संदहा से शुरू होकर चंदौली के रेवसां होकर गुजरने वाली है, जिसकी कुल लंबाई करीब 27 किलोमीटर है। इसमें से रेवसां से ब्रिज तक की दूरी लगभग 17.8 किलोमीटर है। गंगा नदी पर बना एक भव्य ब्रिज करीब 1800 मीटर लंबा और 30 मीटर ऊंचा है। इस मेगा प्रोजेक्ट की कुल लागत 949 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ब्रिज और रिंग रोड के चालू होने से अब वाराणसी और चंदौली के बीच सफर बेहद आसान और तेज हो जाएगा। साथ ही भारी वाहनों के ट्रैफिक को भी शहर से बाहर मोड़ने में मदद मिलेगी।

इस सड़क व पुल के निर्माण का जिम्मा गेमन कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड और एमसीसी महादेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया था। दोनों कंपनियों ने मिलकर न केवल रिंग रोड बल्कि ब्रिज का भी निर्माण किया। इस मौके पर महादेव कंस्ट्रक्शन के प्रबंध निदेशक अनुप कुमार सिंह, एजीएम आर.आर मिश्रा, इंजीनियर उमेश, अभिषेक सिंह, विकान्त सिंह, रोहित और रंजीत समेत पूरी तकनीकी टीम मौजूद रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*