पासवान समाज तेरहवीं का किया बहिष्कार, बरौली निवासी रमेश पासवान नहीं करेंगे तेरहवीं
तेरहवीं जैसी रूढ़िवादी परंपरा बंद करने का निर्णय
पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने शुरू की पहल
नहीं करेंगे अपने माताजी की तेरहवीं
आज उनके आवास पर पासवान समाज के वरिष्ठ लोग पहुंचकर शोक सभा आयोजित की। रमेश पासवान से निवेदन किया कि आप रूढ़िवादी परंपरा को खत्म करके समाज को एक नया संदेश एवं दिशा देने का काम करें।
इसके बाद रमेश पासवान ने समाज की बात मानकर अपनी माता जी की तेरहवीं न करने का निर्णय ले लिया है.
इस मौके पर राम मूरत पासवान ( मेठ), उमेश पासवान (मैनेजर), वंशराज पासवान ,शिवपूजन पासवान (सहायक निर्देशक) महेंद्र पासवान (पूर्व प्रमुख), लक्ष्मण पासवान पूर्व जिला पंचायत, त्रिलोकी पासवान, राजेंद्र पासवान (कानूगो) दिलीप पासवान, जिउत पासवान (पूर्व बीडीसी), सिकंदर पासवान (पूर्व सभासद) ,अरविंद पासवान मनोज पासवान, चंदन पासवान, राजेंद्र पासवान ,अरविंद पासवान (प्रधान) मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*