जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंडरपास की मांग : आए दिन दुर्घटना के बाद भी नहीं खुल रही जिले के अफसरों की आंख

ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में मृत लल्लन राम के परिजनों को मुआवजा और छित्तो गांव के समीप अंडरपास बनाने की मांग की। एसडीएम ने लोगों की मांग को अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया।
 

छित्तो गांव के समीप सड़क हादसे के बाद जाम

अंडरपास की मांग पर अड़े रहे ग्रामीण

उपजिलाधिकारी व सीओ ने दिया आश्वासन

चंदौली जिला मुख्यालय के छित्तो गांव के समीप नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद हाईवे की एक लेन पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया। लोग अधिकारियों की मनमानी व ग्रामीणों की समस्या को न सुनने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू किया। जिससे काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा।
 

नेशनल हाईवे पर चक्काजाम की सूचना पर अफसर आनन-फानन में कोतवाल राजीव सिंह, सीओ रामवीर सिंह और एसडीएम अजय मिश्रा मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में मृत लल्लन राम के परिजनों को मुआवजा और छित्तो गांव के समीप अंडरपास बनाने की मांग की। एसडीएम ने लोगों की मांग को अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम हाईवे पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से छित्तो गांव के लल्लन राम की मौत हो गई थी। शनिवार को जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद ग्रामीण लल्लन के शव को हाइवे पर रखकर धरने पर बैठ गए। 


लोगों ने आरोप लगाया कि छित्तो गांव के समीप हाईवे पर अंडरपास बनाने की मांग काफी अर्से से चल रही है, लेकिन ग्रामीणों के तमाम कवायदों के बाद भी अफसर और जनप्रतिनिधि रुचि नहीं ले रहे हैं ऐसे में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसी का परिणाम रहा की सड़क पार करने के दौरान लल्लन राम हादसे का शिकार हो गए। 

वहीं एनएच पर चक्काजाम की सूचना पर पहुंचे अफसरों ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया। परन्तु ग्रामीण मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और अंडरपास की मांग को लेकर अड़े रहे। बाद में एसडीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि वह उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामले को रखकर लोगों को समस्या से निजात दिलाएंगे। इसके बाद ग्रामीण चक्काजाम समाप्त करके मृतक के शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए लेकर रवाना हुए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*