सड़क पर लगता है जाम, इसके लिए कोई प्लान बनवाइये एसपी साहब
चंदौली-सैदपुर मार्ग लगा जाम
एक घंटे से ज्यादा समय तक लोग रहे परेशान
बेतहाशा गर्मी की वजह से जाम में फंसी महिला हुई बेहोश
चंदौली-सैदपुर मार्ग पर सकलडीहा कस्बे में मंगलवार को दोपहर में लगे चार किमी लंबे जाम में लोग एक घंटे से ज्यादा समय तक परेशान रहे। चिलचिलाती धूप और बेतहाशा गर्मी की वजह से जाम में फंसी एक महिला बेहोश हो गई। लोगों ने उसे उठाकर दुकान पर बैठाया और मुंह पर पानी के छींटे मारे, तब जाकर उसे होश आया ।
आपको बता दे कि चंदौली-सैदपुर वाया सकलडीहा मार्ग पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है। काम के दौरान यात्रायात नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं की गई। सकलडीहा कस्बा स्थित राजवाहा पुल पर बैरीकेडिंग कर दी गई है, जिससे रास्ता संकरा हो गया है। ऐसे में मंगलवार को दोपहर में करीब एक बजे जाम लग गया। कुछ ही देर में पुल के दोनों तरफ चार किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। जहां जगह मिली, लोगों ने आड़े-तिरछे वहां अपने वाहन घुसा दिए, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। जाम में फंसे राहगीर तेज धूप में तपते रहे। दो बजे के बाद पुलिस कर्मियों ने आड़े तिरछे वाहनों को हटवाया, तब धीरे-घीरे यातायात सामान्य हो सका।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य करा रही कार्यदायी संस्था यातायात और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रही, जिस कारण आए दिन जाम लगता है। लोगों ने प्रशासन से रूट डायवर्जन की व्यवस्था करने, दिशा सूचक बोर्ड लगवाने और यातायात पुलिस तैनात करने की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*