जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क सुरक्षा को लेकर प्रतियोगिता, विजेताओं को बांटे गए पुरस्कार

चंदौली जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आम जनमानस में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आज पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

ज्यादातर दुर्घटना लापरवाही  के कारण होती हैं

प्राचार्य पंकज कुमार झा ने दी जानकारी

प्रदेश सरकार चला रही है अभियान

चंदौली जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आम जनमानस में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आज पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस दौरान पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार झा ने कहा कि भारत में ही हर साल लगभग अस्सी हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का तेरह प्रतिशत है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है। 

 विदित हो कि उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आम जनमानस में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आज पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में प्राचार्य प्रोफ़ेसर पंकज कुमार झा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता के संदर्भ में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के 4 राजकीय कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया।


प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्न है----------------------------------


भाषण प्रतियोगिता में विजेता का नाम


प्रथम स्थान- खुशी सिंह  
द्वितीय स्थान-शाहीन परवीन
तृतीय स्थान- निशा कुमारी


पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता का नाम


प्रथम स्थान- निशा 
द्वितीय स्थान- हबीबा बानो
तृतीय स्थान-रोशनी केशरी


क्विज प्रतियोगिता में विजेता का नाम


 प्रथम स्थान - निधि कुमारी
द्वितीय स्थान- श्रृष्टि चौबे
तृतीय स्थान- निशा 


निर्णायक मंडल में डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह चकिया कॉलेज, डॉ विश्व प्रकाश शुक्ल नौगढ़ कॉलेज, डॉ शीतला प्रसाद सिंह नौगढ़ कॉलेज, अभय राज यादव, डॉ अरविंद कुमार चंदौली, डॉ रविकांत भारद्वाज चंदौली, डॉ सुमना मुखर्जी चंदौली, डॉ अमित कुमार चंदौली आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम के समारोह डॉ पवन गुप्ता महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा प्रभारी डॉ दिलशाद अंसारी के दिशा निर्देशन व महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों के सहयोग से कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*