जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली समाचार की खबर का दिखा असर, सैयदराजा से महाकुंभ के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू ​​​​​​​

चंदौली जिले में विधायक सुशील सिंह के उद्घाटन के बाद आज जब चंदौली समाचार की खबर छपी तो पहली बार सवारियों को लेकर बस सैयदराजा से प्रयागराज के लिए रवाना हुई है।
 

सैयदराजा से चली बस देखकर खुश हुए लोग

महाकुंभ मेले के लिए अब हर दिन जाएगी बस

 बस में देना होगा 256 रुपए किराया

 

चंदौली जिले में विधायक सुशील सिंह के उद्घाटन के बाद आज जब चंदौली समाचार की खबर छपी तो पहली बार सवारियों को लेकर बस सैयदराजा से प्रयागराज के लिए रवाना हुई है। चंदौली समाचार की खबर के बाद जब हमारे संवाददाता ने सैयदराजा बस स्टैंड पर जाकर चलने वाली बसों का हाल-चाल जानने की कोशिश की तो पता चला कि 9:00 बजे के जगह आज पहली बस 10:00 बजे बस स्टैंड पर आई और काफी मशक्कत के बाद लगभग 11:00 बजे वहां से सवारियों को लेकर रवाना हुई है।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि इस बस सेवा के शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है। हालांकि कुछ यात्री इसे फ्री सेवा मानकर बस में बैठकर प्रयागराज जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन जब उनको साथी यात्रियों ने जब यह बताया कि यह इस बस सेवा में 256 किराया देना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में मायूस हो गए और बस से उतरकर अपने घर जाने लगे।

Maha Kumbh

कहा जा रहा है कि चंदौली जिले से प्रयागराज के लिए 20 बसों की सेवा प्रारंभ करने का प्लान है। जितनी सवारियां मिलेंगी, उसी के हिसाब से बसों को चलाया जाएगा। आज 10:00 बजे से रोडवेज बस सैयदराजा स्टेज पर आ गई और यात्रियों को इस बस को देखकर खुशी का ठिकाना ना रहा और यात्री बस यात्रा में जाने के लिए एक-एक करके चढ़ने लगे। 

Maha Kumbh

 इस संबंध में एआरएम उमाशंकर तिवारी ने बताया कि महाकुंभ मेले के लिए यह विशेष तौर पर विशेष बसें चलाई गई हैं। जो की यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी और यात्रियों की मांग होगी तो इसके अलावा कई और बसें भी चलाई जाएंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*