जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दवा व्यापारी रोहिताश पाल हत्याकांड पर फिर बवाल, फरार शूटरों पर SP ऑफिस का घेराव

संगठन ने इस दौरान सवाल उठाया कि जब हत्याकांड के साजिशकर्ता जेल में हैं, तो शूटर अब भी खुलेआम क्यों घूम रहे हैं? हत्यारों की गिरफ्तारी अब तक न होने पर उन्होंने पुलिस की जांच की कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाए।
 

दवा व्यापारी रोहिताश पाल हत्याकांड पर राष्ट्र उदय पार्टी का प्रदर्शन


रोहिताश पाल मर्डर केस पर नाराजगी जारी


साजिशकर्ता जेल में, तो हत्यारे क्यों खुलेआम घूम रहे


एसपी आदित्य लांग्हे को ज्ञापन सौंपकर ₹5 करोड़ मुआवजे की मांग

चंदौली जिले में दवा व्यापारी रोहिताश पाल हत्याकांड पर घटना के 16 दिन बाद भी शूटरों के फरार रहने के कारण एक बार फिर भारी बवाल मच गया है। लोगों में और पीड़ित परिवार में पुलिस की कार्रवाई के प्रति भारी आक्रोश है। इसी क्रम में गुरुवार को राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय पहुँचे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई तेज करने की मांग की।

एसपी ऑफिस पर किया प्रदर्शन
सोमवार को राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने कई समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चंदौली एसपी ऑफिस का घेराव किया। उन्होंने एसपी आदित्य लांग्हे को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें हत्याकांड की जाँच को तेज करने और हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई।

 Rohitash Pal murder case shooter still absconding Chandauli Rashtra Uday Party protest SP Office for justice Rohitash Pal Demand for 5 crore compensation Rohitash Pal family Chandauli
राष्ट्र उदय पार्टी का एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन

संगठन ने इस दौरान सवाल उठाया कि जब हत्याकांड के साजिशकर्ता जेल में हैं, तो शूटर अब भी खुलेआम क्यों घूम रहे हैं? हत्यारों की गिरफ्तारी अब तक न होने पर उन्होंने पुलिस की जांच की कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाए।

पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्र उदय पार्टी ने पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। साथ ही, उन्होंने पीड़ित परिवार को 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग भी सरकार से की है ताकि इस दुख की घड़ी में परिवार को सहारा मिल सके।

 Rohitash Pal murder case shooter still absconding Chandauli Rashtra Uday Party protest SP Office for justice Rohitash Pal Demand for 5 crore compensation Rohitash Pal family Chandauli
राष्ट्र उदय पार्टी का एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन

पुराना खुलासा: शिकायत पत्र पर पुलिस नहीं चेती
इस पूरे मामले में एक गंभीर आरोप भी सामने आया है। ज्ञापन में खुलासा किया गया कि रोहिताश पाल ने अपनी हत्या से पहले ही, 24 मार्च को पुलिस को अपनी जान पर खतरे की आशंका जताते हुए धमकी का शिकायत पत्र सौंपा था। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय रहते चेत जाती और रोहिताश की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करती, तो शायद आज यह रोहिताश हत्याकांड न हुआ होता। संगठन ने पुलिस की शुरुआती लापरवाही की भी जांच करने की मांग की है।

हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने का दबाव
राष्ट्र उदय पार्टी और समर्थकों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक मुख्य हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक यह बवाल शांत नहीं होगा। उन्होंने एसपी से आग्रह किया कि हत्याकांड में शामिल सभी फरार शूटरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए ताकि न्याय में किसी भी प्रकार की देरी न हो। एसपी आदित्य लांग्हे ने संगठन को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*