जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

21 अगस्त को वृहद रोजगार मेला, बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय भुड़कुड़ा में आयोजन

मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 4 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित कर सकते हैं।
 

आधा दर्जन से अधिक कंपनियों में नौकरी का मौका

रोजगार मेले में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शामिल होने का मौका

नौकरी पाने के लिए यहां कर सकते हैं पंजीकरण

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी चन्दौली के मार्गदर्शन में 21 अगस्त 2024 को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय भुड़कुड़ा बबुरी, के परिसर में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय का संयुक्त प्रयास शामिल है। दोनों के तत्वावधान में यह रोजगार मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

बताया जा रहा है कि रोजगार मेले में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के उपरान्त पोर्टल पर ही उन्हें मेले सम्बन्धित सूचना प्रदर्शित होगी।

तदोपरान्त इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सम्बंधित रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में जी-4एस सेक्योर सॉल्यूसन, वाकरू इण्टरनेशनल, क्वेसकार्प इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, गीगा कार्पसोल, करियर ब्रिज स्किल सल्यूसन, एनएसडीसी, एसआईएस, भारतीय जीवन बीमा निगम, पुखराज हेल्थकेयर, नवभारत फर्टिलाइजर, पीपल ट्री आनलाइन, बुसा लिमिटेड, अमास स्किल सल्यूसन एवं अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 4 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि इस मेले में नौकरी पाने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल है। इसमें इण्टरमीडिएट, स्नातक के साथ डिप्लोमा और आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के सभी ट्रेडों के उत्तीर्ण और प्रमाणपत्रधारी लोग अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*