जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

30 जुलाई को रोजगार कार्यालय में लगेगा रोजगार मेला, पंजीकरण करके पा सकते हैं नौकरी

यहां आने वाली 3 कंपनियों ने 11 हजार से लेकर 16 हजार रुपए प्रतिमाह तक का काम करने के इच्छुक युवाओं को आमंत्रित किया है।
 

क्लिक करके देखिए कम्पनियों के नाम

जानिए कहां मिल सकती है नौकरी

जिले में मिल रहे मौके का उठाएं लाभ

चंदौली जिले का जिला सेवायोजन विभाग अपने कार्यालय परिसर में आगामी 30 जुलाई को नौजवानों को नौकरी का मौका देने के लिए  रोजगार मेला आयोजित किया गया है, जिसमें कई नामी गिरामी कंपनियों को प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके लिए पंजीकरण कराकर कर युवा भाग ले सकते हैं।

बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में सेवायोजन कार्यालय चन्दौली द्वारा दिनांक 30 जुलाई, 2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

Rojgar Mela

यहां आने वाली 3 कंपनियों ने 11 हजार से लेकर 16 हजार रुपए प्रतिमाह तक का काम करने के इच्छुक युवाओं को आमंत्रित किया है।

इसके साथ ही साथ ही साथ सभी युवाओं से अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक अंकपत्रों, प्रमाणपत्रों व बायोडाटा के साथ 4 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर वहां पर जाना है। ताकि आपको नौकरी पाने का मौका मिल सके। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना होगा।

Rojgar Mela

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*