जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आईटीआई में 10 जून को मिलेगा नौकरी पाने का मौका, हो रहा रोजगार मेले का आयोजन

चंदौली जिले के युवाओं के लिए रोजगार का एक और अवसर सामने आया है। 10 जून को राजकीय आईटीआई करौंदी वाराणसी में निशुल्क रोजगार मेला का आयोजन होने वाला है
 

चंदौली जिले के युवाओं के लिए रोजगार का एक और अवसर

10 जून को वाराणसी में होने जा रहा रोजगार मेले का आयोजन

चंदौली जिले के अभ्यर्थी भी कर सकते हैं प्रतिभाग

 

चंदौली जिले के युवाओं के लिए रोजगार का एक और अवसर सामने आया है। 10 जून को राजकीय आईटीआई करौंदी वाराणसी में निशुल्क रोजगार मेला का आयोजन होने वाला है, जिसमें जनपद चंदौली के अभ्यर्थी भी प्रतिभाग कर सकते हैं।

इस संबंध में प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी वाराणसी ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद वाराणसी में मिशन रोजगार के अन्तर्गत कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौदी, वाराणसी परिसर में दिनांक 10 जून 2024 को प्रातः 10:00 बजे से समस्त व्यवसाय के अभ्यर्थियों हेतु कैम्पस प्लेसमेंट रोजगार मेला आयोजित किया गया है।

इस कैम्पस प्लेसमेंट में टाटा मोटर्स लखनऊ के सौजन्य से TATA MOTOR LTD., SCHNEIDER ELECTRIC, DIXON, GLOBAL ATOTECH, METALMAN, SRIRAM PISTON AND HONEYWELL इत्यादि कुल छः कंपनियों द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष/महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

इस रोजगार मेले में 18 से 26 वर्ष के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। सभी अभ्यर्थी अपना बायोडाटा एवं समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ छाया प्रति सहित 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं पैन कार्ड, आधार कार्ड साथ लेकर आएंगे। इस रोजगार मेले में जनपद चंदौली के अभ्यर्थी भी प्रतिभाग कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*