जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क हादसे में आरपीएफ के जवान प्रमोद यादव की मौत, छुट्टी पर आ रहा था घर

चंदौली जिले में बीती रात सड़क हादसे में रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान को अस्पताल में भर्ती कराया
 

बाइक को टक्कर मारकर भागा गाड़ी वाला

सड़क पर तड़प कर मर गया रेसुब का जवान

2019 लगी थी रेलवे पुलिस में नौकरी
 

चंदौली जिले में बीती रात सड़क हादसे में रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने मृतक आरपीएफ जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


 बताया जा रहा है कि भास्करपुर गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार यादव आरपीएफ में तैनात हैं। उनकी तैनाती उत्तर प्रदेश के गोंडा रेलवे स्टेशन पर थी। बुधवार को छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बबुरी थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।


 स्थानीय लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक वहां से टक्कर मारने वाला वाहन सवार मौके से फरार हो चुका था। सड़क पर घायल सिपाही को देखकर लोगों ने पुलिस को फोन किया और मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।
 

बताया जा रहा है कि बाबरी थाना क्षेत्र के भास्करपुर गांव के रहने वाले कोटेदार भानु यादव के तीन पुत्र हैं। उसमें दूसरे नंबर पर बेटा प्रमोद यादव 2019  में आरपीएफ में भर्ती हुआ था और वर्तमान समय में हुआ गोंडा रेलवे स्टेशन पर तैनात था। गुरुवार की रात को वह अपने घर के लिए बाइक से आ रहा था। इसी दौरान उसकी दुर्घटना में मौत हो गई। बेटे के घायल होने की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने पुलिस के सिपाही को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद गांव में मातम की माहौल देखा गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*