जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एकता दौड़ में शामिल हुयीं कई संस्थाएं, सरदार पटेल जयंती पर हुआ था ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

यह रैली डीएम आवास से होते हुए चंदौली मार्केट तक निकाली गई। पूरे मार्ग में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “एकता का संदेश” जैसे नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर र
 

डीएम आवास से चंदौली मार्केट तक हुयी थी दौड़

जिले में गूंजा था  “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का नारा

मानव विकास एवं कल्याण संस्था और एम.डी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग  की पहल

चंदौली जिले में मानव विकास एवं कल्याण संस्था के तत्वावधान में चंदौली हॉस्पिटल एवं एम.डी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग द्वारा शुक्रवार की सुबह लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. बी.के. वर्मा एवं इंस्पेक्टर दुर्गेश यादव ने सुबह 9 बजे कॉलेज परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।

यह रैली डीएम आवास से होते हुए चंदौली मार्केट तक निकाली गई। पूरे मार्ग में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “एकता का संदेश” जैसे नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा।

कार्यक्रम के उपरांत कॉलेज परिसर के सेमिनार हॉल में जयंती समारोह आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. बी.के. वर्मा और क्षेत्राधिकारी (सदर) देवेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. वर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने और देश की एकता-अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया।

chandauli

कार्यक्रम में इंस्पेक्टर रामजीत यादव, चौकी प्रभारी देवेंद्र बहादुर सिंह, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
इस दौरान फार्मेसी प्रिंसिपल अजित कुमार सिंह, नर्सिंग प्रिंसिपल यमन कुमार सिंह, सहायक प्रोफेसर अमित कुमार, याशमीन खान, प्रतिमा सरकार, धर्मेंद्र रोहित, विनीता, लक्ष्मी, खुशबू, रिंकू राज, दिलीप कुमार सहित अन्य स्टाफ एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*