जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साथ इंडिया फाउंडेशन (NGO) की मिनी ब्रांच का चंदौली जिले में उद्घाटन

 


चंदौली जिले में साथ इंडिया फाउंडेशन (एनजीओ) ब्रांच द्वारा चांदीतरा साहुपूरी में आज एक नए मिनी ब्रांच का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साथ इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर एसके श्याम व विशिष्ट अतिथि जॉइंट डायरेक्टर हरिशचंद्र सिंह और संयोजक शिवाजी पटेल ने दिप प्रज्वलित करके,ब्रांच का फीता काटकर किया गया उद्घाटन।


इस दौरान मुख्यातिथि एनजीओ डायरेक्टर एसके श्याम ने कहा कि साथ इंडिया फाउंडेशन (एनजीओ) एक हमारी संस्था है। इस संस्था में गरीब असहाय, वृद्ध,दिव्यांग का सेवा किया जाता है तथा जो व्यक्ति गरीब है उसके घर में कोई बच्चा अशिक्षित हैं तो उस बच्चा को शिक्षा प्रदान किया जाएगा, और घुम रहे वृद्ध जनों को भी वृद्धा आश्रम खोलकर रखा जायेगया और उनको भोजन भी दिया जाएगा ।

Saath India Foundation  mini branch


 डायरेक्टर एसके श्याम ने संयोजक शिवाजी पटेल और सैकड़ो पदाधिकारी व वालंटियर के साथ के बाद लगभग तीन सौ से ज्यादा गरीब लोगों को बना हुआ भोजन दिया गया साथ ही 60 गरीब वृद्ध महिलाओं को एक साड़ी और 100 गरीब बच्चों को किताब कॉपी पेन, खाने के लिए बिस्किट दिया गया। वही संचालन आनंद व अध्यक्षता मनोज पाण्डेय ने किया। 

Saath India Foundation  mini branch


वही साथ इंडिया फाउंडेशन के ज्वांइट डायरेक्टर हरिश्चंद्र सिंह,(जॉइंट डारेक्टर ऑपरेशन),मनोज कुमार पाण्डेय (मैनेजर प्रोजेक्ट & मीडिया कोऑर्डिनेटर, सरोज सिंह (मैनेजेर ऑपरेशन), सयोंजक शिवाजी पटेल (मैनेजर सोशल वेलफेयर),सुरेंद्र कुमार वर्मा (लीगल एडवाइजर,पब्लिक वेलफेयर), वेदप्रकाश,सुनील कुमार (पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट), देवेन्द्र कुमार वर्मा (कोऑर्डिनेटर, सोशल वर्क), अमित कुमार (सुपरवाइजर, सोशल वर्क), वेदप्रकाश (मेम्बर, सोशल वर्क), ओमप्रकाश (मेम्बर, सोशल वर्क),वालंटियर- बनारसी मौर्य,मनोज पाण्डेय, संतोष कुमार, आनंद कुमार, टिंकू शर्मा,शारदा प्रसाद शर्मा,राजकुमार सिंह,अमित कुमार सिंह, गरीमा सिंह,देवेन्द्र कुमार वर्मा,देवव्रत मौर्य,शुभम पटेल,रिंकू ऋषि, कमलेश सिंह,सुरेन्द्र कुमार वर्मा के साथ सैकड़ो सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*