जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवोदय प्रवेश परीक्षा में पास हो गया सचिन, परिवार के चेहरे पर दिख रही खुशी

आज मां सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने समस्त अध्यापक गण व बच्चों के समक्ष सचिन को पुरस्कृत किया और बधाई दी।
 

नवोदय विद्यालय में सेलेक्शन पर विद्यालय में सम्मान

अध्यापकों का नाम किया रोशन

प्रबंधक ने छात्र को किया पुरस्कृत

चंदौली जिले के प्रभुपुर गांव में स्थित मां सरस्वती पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे कक्षा 5 के छात्र सचिन कुमार ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय क्षेत्र व घर परिवार में खुशी का माहौल है।

आपको बता दें कि ग्राम रामपुर पोस्ट प्रभुपुर निवासी चंदन कुमार पुत्र सचिन कुमार ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पास करके अपने परिवार जनों व विद्यालय का मान बढ़ाया है।

sachin selected

बताते चलें कि आज मां सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने समस्त अध्यापक गण व बच्चों के समक्ष सचिन को पुरस्कृत किया और बधाई दी। इस पर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने खुशी जताई है।

इस संबंध में विद्यालय के प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विगत वर्षों में भी अनेक छात्रों ने नवोदय और सीएचएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण किया है। जिनमें अभिषेक, प्रकाश ग्राम रामपुर, सौरभ गुप्ता ग्राम इटावा, कुमारी श्वेता ग्राम भलेहटा ने इसी विद्यालय से नवोदय और सीएचएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का मान सम्मान और गौरव बढ़ाया है।

sachin selected

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*