जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे मनाया गया सड़क सुरक्षा अभियान

सड़क सुरक्षा प्रभारी श्री दिलशाद अंसारी ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में बहुत सारी जानकारियां प्रदान की कहा कि आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक माननीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है।
 

 महाविद्यालय के बच्चों ने बनाए सुंदर पोस्टर

सड़क और यातायात संबंधी नियमों के दी जानकारी

कॉलेज परिसर में किया गया था आयोजन

उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आम जनमानस में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आज पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में प्राचार्य प्रोफ़ेसर पंकज कुमार झा की अध्यक्षता में बच्चों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया और  सभी ने  बहुत ही सुंदर पोस्टर बनाए।


सड़क सुरक्षा प्रभारी श्री दिलशाद अंसारी ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में बहुत सारी जानकारियां प्रदान की कहा कि आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक माननीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं जिसका हमें ध्यान रखना होगा।


पोस्टर प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुकृति मिश्रा, डॉ.पवन गुप्ता, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. सुमना मुखर्जी , श्री अमित कुमार और श्री रविकांत भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे। बच्चों में प्रिया सिंह,प्रियेश,जान्हवी सिंह , अंजू दूबे, सोनाली कुमारी,अश्वनी, चंचल आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*