जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सदर ब्लाक में बना कंट्रोल रूम, 05412-2979 21 पर फोन कर दर्ज कराएं इन मामलों की शिकायतें

सदर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी ने बताया कि जनता की समस्याओं को तात्कालिक तरीके से दूर करने के लिए सदर ब्लाक परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है
 

गांव स्तर की समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम

इन 2 दर्जन कार्यों की कर सकते हैं शिकायतें

खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी ने दी जानकारी


 चंदौली जिले के सदर ब्लाक के कार्यालय परिसर में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण और तमाम समस्याओं के समाधान के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, यहां पर आवास, रोजगार गांव की साफ-सफाई तथा अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निस्तारण तेजी से किया जाएगा।

 इस बात की जानकारी देते हुए सदर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी ने बताया कि जनता की समस्याओं को तात्कालिक तरीके से दूर करने के लिए सदर ब्लाक परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका  फोन नंबर 05412-2979 21 है। इस टेलीफोन नंबर पर लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं और तत्काल उसका निराकरण किया जाएगा।

 control room

 कंट्रोल रूम में दर्ज कराए जाने वाली शिकायतें निम्नलिखित हैं..
1. प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना की किस्त संबंधी समस्या और जियो टैगिंग व निर्माण संबंधी कार्यों की समीक्षा 
2. प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना की मांग और उससे  संबंधी  शिकायत
3. आवास योजना के लाभार्थियों के को अनुमन्य मनरेगा मजदूरी दिए जाने संबंधी समस्याओं का अनुश्रवण 
4. राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा और सूचनाओं का प्रेषण 
5. प्रत्येक गांव में पंचायत में चल रहे कार्य की स्थिति का अनुश्रवण 
6. प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के चयन उसकी निर्माण प्रगति तथा पूर्ण होने पर उसकी स्थिति की समीक्षा 
7. प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत में शत-प्रतिशत सीडिंग की प्रगति की समीक्षा 
8. प्रत्येक ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत जॉब कार्ड बनाए जाने और उसके सत्यापन की प्रगति का अनुश्रवण 
9. आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण और उसकी प्रगति की समीक्षा 
10. स्कूलों में बनने वाली बांगड़ी वालों के निर्माण कार्य की प्रगति का अनुश्रवण 
11. इलाके में एक्टिव जॉब कार्ड धारकों के मोबाइल नंबर की फीडिंग और उसकी प्रगति का अनुश्रवण 
12. सभी प्रकार की पेंशन के लिए आवेदन पत्र और उसके सत्यापन संबंधी जानकारी
13.  आधार प्रमाणीकरण संबंधी कार्य 
14. मुख्यमंत्री सामूहिक शादी योजना के लिए आवेदन और उसका सत्यापन 
15. कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन और उसके सत्यापन का काम 
16. बाल सेवा योजना के लिए आवेदन और उसका सत्यापन
17.  विधवा पुत्री शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन और उसकी समीक्षा
18.  दंपत्ति पुरस्कार योजना के लिए आवेदन और उसकी समीक्षा
19. ग्राम पंचायतों में स्थापित हैंडपंपों की मरम्मत संबंधी सूचना 
20. ग्राम पंचायतों में निर्मित हो रहे शौचालय के प्रगति की भी समीक्षा 
21. सामुदायिक शौचालयों के खुलने और बंद होने की स्थिति की समीक्षा 
22. व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण संबंधी सूचनाओं का एकत्रीकरण 
23. पंचायत भवन में पंचायत सहायक की उपयोगिता और उसकी सूचना संबंधी कार्य 
24. ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की उपयोगिता और उनके कार्य करने की स्थिति

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*