पुलिस ने कंटेनर सहित 3 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, 21 गोवंश भी बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में सदर पुलिस द्वारा एक कंटेनर ट्रक से क्रूरता पूर्ण तरीके से लादकर ले जा रहे 21 राशि गोवंश को बरामद किया गया तथा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा गौ तस्कर के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम सदर पुलिस को मुखबिर से ख़ास सूचना मिली की वाराणसी की तरफ से एक अदद कन्टेनर गोवंशो को लादकर बिहार वध हेतु ले जा रहे है।
इस सूचना पर उ0नि0श्री विवेक कुमार त्रिपाठी व उ0नि0श्री सुरेन्द्र कुमार यादव मय हमराह के लीलापुर NH2 रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग करना शुरु किये तभी वही कन्टेनर आते दिखाई दिया मुखबिर ने बताया कि साहब यह वही गाड़ी जिसमें गोवंशो को लादे है। जिस पर तत्परता दिखाते हुए सदर पुलिस ने लीलापुर रेलवे क्रासिंग NH2 के पास से 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया ।
इस सम्बन्ध में सदर पुलिस ने बताया कि 1.मुन्ना खा पुत्र इसरार खां निवासी शेरघाटी आमस गया बिहार , 2.देवकरन चमार पुत्र रामप्रकाश निवासी वार्ड नं0- 01 मिया टोला जहानाबाद फतेहपुर, 3. रवि रैदास पुत्र लक्ष्मीप्रसाद वार्ड नं0-01 मिया टोला जहानाबाद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया है व एक अदद कन्टेनर नं0 HR 55 P 7183 जिसमे 21 राशि गोवंश (20 राशि बैल व 01 राशि गाय) बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 131/21 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रू0नि0अधि0पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कि जा रही है ।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 श्री विवेक त्रिपाठी, उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, हे0का0 सुनील यादव, हे0का0चन्द्रशेखर यादव, का0देवेश मौर्या, का0विनोद कुमार यादव, का0सोनू सोनकर सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*