अमीर और गरीब में फ़र्क नहीं करते थे डा. बबुआ, सांसद साधना सिंह ने किया शुभारंभ
पुण्यतिथि पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने किया शुभारंभ
पहली पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित
चंदौली जिले के डा. बबुआ एक ऐसे चिकित्सक थे जिन्होंने अपने कार्यों के जरिए सदा डॉक्टरी पेशे का नाम ऊंचा किया। उन्होंने छोटे और बड़े का भेदभाव किए बिना अपने समाज के सभी वर्गो के लोगो का इलाज किया। चंदौली की जनता उन्हें गरीबों के मसीहा के तौर पर याद करेगी।
आपको बता दे कि डॉक्टर एस ए मुजफ्फर उर्फ डॉक्टर बबुआ ने चंदौली जनपद के गरीब जनता को स्वास्थ्य सेवा में अतुलनीय योगदान दिया था । जिन्होंने लगभग 60 वर्ष तक गरीब जनता की सेवा करने के साथ-साथा जनता के दुख सुख में शिरकत करते रहे। उनका निधन 28 मई 2023 में हुआ था तो उनके अंतिम दर्शन के लिए जिले की जनता का हुजूम उमर पड़ा था । जिसका नजारा चंदौली जनपद के लोगों ने भी देखा। मंगलवार को वार्ड नंबर 14 स्थित सैम हॉस्पिटल पर नगर के मशहूर बाल चिकित्सक डा. एस.ए. मुजफ्फर (डा. बबुआ) की पहली पुण्यतिथि पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ये विचार राज्यसभा सदस्य साधना सिंह ने व्यक्त किए।
इस मौके पर साधना सिंह ने सैम हॉस्पिटल की ओर से मठ वाली गली और समस्त वार्ड के लोगों हेतु ठंडे पानी की मशीन का उद्घाटन भी किया। डा. बबुआ की पुण्यतिथि के अवसर पर सैम हॉस्पिटल के प्रबंधक और एम्स के पूर्व रेजीडेंट चिकित्सक डा. सैयद गज़न्फर इमाम की ओर से एक नि:शुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन भी किया गया। इस कैंप में महिलाओं, बच्चों समेत अलग अलग तरह के 200 से अधिक मरीजों का न सिर्फ इलाज किया गया बल्कि उन्हें मुफ्त दवाएं भी वितरत की गईं।
सैम हॉस्पिटल के प्रबधक और डा. बबुआ के पुत्र डा. गजन्फर ने कहा कि चंदौली की जनता के लिए कम से कम पैसों में मेट्रो सिटीज जैसी चिकित्सा सुविधाएं देकर अपने पिता का सपनो को साकार किया। जिसके लिए वो एम्स जैसे प्रतिष्ठित सस्थान को छोड़कर यहां आए हैं। डा. बबुआ के सपने का साकार करना सैम हॉस्पिटल का लक्ष्य होगा।
महिला एवं जच्चा बच्चा रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस, एमडी डा. अज्मे जहरा ने इस चिकित्सा कैंप में आई महिलाओं को विशेषरूप से गर्भावस्था एवं बच्चा पैदा होने के बाद होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन जिले के वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह ने किया। इस मौके पर कयामुद्दीन, वसीम अहमद, सरवर अली, इमरान प्रधान, सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर अजीम जेहरा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष रविंद्र नाथ, शकील इमाम, जैगम इमाम, मानवाधिकार परिवार के जीशान हैदर, पूर्व सभासद राजीव अग्रहरि, संदीप अग्रहरि, पवन सेठ, मोतीलाल जायसवाल, भरत गुप्ता, विकास चौहान, रहमत, जैगम, इम्तियाज, रियाज, सत्येंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
जिनके इस प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सैम हॉस्पिटल के निदेशक एवं उनके पुत्र डॉक्टर एस जी इमाम द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया ।जिसमें राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने डॉक्टर बाबात के चलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिसके साथ ही गरीब जनता को नि:शुल्क स्वास्थ्य शरीर का भी आयोजन मंगलवार को सुबह 10:00 से 4 बजे से किया गया। जिसमें सैकड़ो मरीज ने अपने स्वास्थ्य शिविर में इलाज कराए।
इस दौरान मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने शिविर में अपने हाथ से लोगों को दावा वितरित कर किया । इसके साथ ही साथ राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने डॉक्टर बबुआ के पहली पुण्यतिथि के अवसर पर जनता को एक वाटर कूलर तथा सैम हॉस्पिटल में आईसीयू का लोकार्पण किया गया।
इस संबंध में सैम हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर एस जी इमाम ने बताया कि मेरे पिता द्वारा चंदौली जनपद की गरीब जनता का निरंतर सेवा किया गया इसलिए मेरे द्वारा भी चंदौली जिले के गरीब जनता का सेवा करने का संकल्प लिया गया है क्योंकि यह काम मेरे दादा से शुरू हुआ था जिन्हें हकीम के नाम से चंदौली की जनता आज भी जानती है। उसे परंपरा को मेरे पिता डॉक्टर बबुआ ने वखूब निभाया और अब मैं सैम हॉस्पिटल के माध्यम से इस परंपरा को आगे निभाते रहेंगे जो कि पिता के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि दी ।
इस दौरान मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे लोग डॉक्टर आजमे जेहरा डॉक्टर एजाज अहमद, विकास कुमार सहित अन्य सम हॉस्पिटल के स्टाफ तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*