साधना सिंह ने आज 600 गरीबों ,असहायों को दी राशन की बोरी।
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show कोरोना संक्रमण के फैलने के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान पं दीनदयाल उपा नगर, मुग़लसराय की विधायक साधना सिंह के नेतृत्व में पं दीनदयाल उपा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर चतुर्भुजपुर और गिधौली चंदासी व अमोघपुर आसरा आवास पर 600 बोरी गरीबों असहायों, ठेलो खोमचे वालो में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाद्यान्न वितरित
Apr 10, 2020, 19:26 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
कोरोना संक्रमण के फैलने के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान पं दीनदयाल उपा नगर, मुग़लसराय की विधायक साधना सिंह के नेतृत्व में पं दीनदयाल उपा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर चतुर्भुजपुर और गिधौली चंदासी व अमोघपुर आसरा आवास पर 600 बोरी गरीबों असहायों, ठेलो खोमचे वालो में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाद्यान्न वितरित किया गया।
विधायक साधना सिंह ने अपने विधानसभा में 10000 लोगों को सूखा राशन देने का कार्य शुरू कर दिया है ।पहले दिन 700 लोगों को राशन की बोरी दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*