जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले के थानों-चौकियों पर चलाया गया साफ-सफाई अभियान, गणतंत्र दिवस तक चलेगा कार्यक्रम

सफाई अभियान में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया व अपने-अपने नियुक्ति थाना/चौकी/कार्यालयों/आवासीय बैरकों/मेस शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई की गयी ।
 

चंदौली जिले में पुलिस का खास अभियान

श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पहल

उत्तर प्रदेश दिवस भी मनाने की तैयारी

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर स्वच्छता हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान

चंदौली जनपद में अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा, उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत भव्यता एवं स्वच्छता हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहा है । इसी क्रम में समस्त थानों व चौकियों पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया।

Safai Abhiyan

बताते चले कि उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में दिनांक 14 जनवरी  से 26 जनवरी के मध्य स्वच्छता का विशेष अभियान,आगामी उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत "भव्यता एवं स्वच्छता हेतु" आज दिनांक 14.01.2024 को विशेष स्वच्छता अभियान के शुभारंभ अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली तथा सुखराम भारती, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑप0) चन्दौली के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थानों, पुलिस लाईन्स व पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान करते हुए थाना, शाखा व पुलिस लाईन की साफ सफाई की गई।

Safai Abhiyan

सफाई अभियान में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया व अपने-अपने नियुक्ति थाना/चौकी/कार्यालयों/आवासीय बैरकों/मेस शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई की गयी तथा वहाँ लगे कूलर, पंखों, कम्प्यूटर इत्यादि की साफ सफाई कर परिसर के आस-पास कचरों को हटाकर उनका निपटान कराया गया।

Safai Abhiyan

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*