प्लांट डिपो डीडीयू में नवनियुक्त कर्मचारियों के लिए सेफ्टी सेमिनार आयोजित, सुरक्षा को दी गई प्राथमिकता
ईसीआरईयू के तत्वावधान में सेफ्टी सेमिनार का सफल आयोजन
मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह ने सेफ्टी को बताया सर्वोपरि
हेलमेट, सेफ्टी शूज़ और ड्रेस पहनना बताया अनिवार्य
चंदौली जिले रेलवे सेफ्टी सेमिनार के माध्यम से प्लांट डिपो डीडीयू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों को सेफ्टी के बारे में बताते हुए कार्य करने की प्राथमिकता को समझाया गया वहीं यह भी कहा गया कि यदि हम सेफ्टी का प्रयोग करें तो आए दिन घटने वाली घटनाओं से बच सकते हैं।

बता दें कि प्लांट डिपो डीडीयू के पीड़ी इंस्टीट्यूट में नवनियुक्त टेक-3 कर्मचारियों के लिए सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्य इंजीनियर ट्रैक मशीन प्रीतम सिंह थे। विशिष्ट अतिथियों में उपमुख्य इंजीनियर हेडक्वार्टर हाजीपुर दीपक कुमार अम्बष्ठ, अधिशासी इंजीनियर बिजेंद्र कुमार, ईसीआरईयू के केंद्रीय संगठन महामंत्री एस.के. शर्मा, सचिव चंद्रिका यादव, तथा एससी&एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर राम शामिल हुए।
प्रीतम सिंह ने नवनियुक्त कर्मचारियों को रेल परिवार में स्वागत करते हुए उन्हें अपने कार्य में निष्ठा और सेफ्टी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आप सभी युवा और ऊर्जावान हैं, इसलिए ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक दिशा में करें और संगठन को मजबूत बनाएं।
ईसीआरईयू के महामंत्री एस.के. शर्मा ने सेफ्टी सेमिनार की थीम आज और हर दिन, हर कोई सुरक्षित घर जाए" को दोहराते हुए कर्मचारियों से अपील की कि वे कार्य के दौरान मोबाइल और ईयरफोन से दूर रहें, सेफ्टी उपकरणों जैसे हेलमेट, जूता और ड्रेस का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और केवल ब्लॉक प्राप्त लाइन में ही कार्य करें।
इस कार्यक्रम में मृत्युंजय कुमार, आर.के. गुप्ता, श्री विकास मिश्रा, अशोक कुमार, मुल्कराज आनंद,रामाकांत सिंह, राजबाबू, सुनील कुमार सिंह और अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य नवनियुक्त कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें एक सुरक्षित कार्य संस्कृति के लिए प्रेरित करना रहा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






