जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ईद की खुशी हुई फीकी, मोहम्मद हबीब की बेटी साफिया बानो की मौत

चंदौली जिले के मुख्यालय स्थित शाह जी के पोखरे के समीप शुक्रवार को ट्रेन से कटकर एक छात्रा की मौत हो गई। जैसे ही परिवार के लोगों को इस घटना की सूचना मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
 

ट्रेन से कटकर 20 साल की साफिया बानो की मौत

शाह जी के पोखरे के समीप हुयी घटना

मौसी के घर जा रही थी साफिया बानो

 

चंदौली जिले के मुख्यालय स्थित शाह जी के पोखरे के समीप शुक्रवार को ट्रेन से कटकर एक छात्रा की मौत हो गई। जैसे ही परिवार के लोगों को इस घटना की सूचना मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। छात्रा की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में भेज दिया।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि मुख्यालय स्थित शाह जी के पोखरे के पास नेगुरा गांव के रहने वाले मोहम्मद हबीब की 20 साल की बेटी साफिया बानो अपने घर से स्कूल गयी थी। स्कूल से पढ़ने के बाद वह शाहजी के पोखरे के पास स्थित  अपने मौसी के घर जा रही थी। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।

 ट्रेन से छात्रा के कटने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तत्काल घटना की जानकारी चंदौली पुलिस को दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही कस्बा चौकी इंचार्ज शिवबाबू यादव शव को कब्जे में लेने के लिए मौके पर पहुंच गए और लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 मृतका की पहचान नेगुरा गांव के रहने वाले मोहम्मद हबीब की 20 वर्षीय पुत्री साफिया बानो के रूप में हुई तो तत्काल परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद घटनास्थल पर परिजन भी पहुंच गए। शव को देखेने के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*