सैयदराजा पुलिस ने पकड़े फरार चल रहे कई अपराधी, जानें सबके नाम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा एन बी डब्ल्यू के फरार चल रहे वारंटियों को दबिश देकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों तथा वारंटी एवं अवांछित गणों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब अलग-अलग मुकदमे से संबंधित एनबीडब्ल्यू के वारंटी को घरों पर दबिश देकर उप निरीक्षक शीबू यादव और हमराही द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जिसमें साजिद अली पुत्र नबी रसूल निवासी सगाई थाना सैयदराजा जनपद चंदौली तथा दूसरा व्यक्ति बंटी उर्फ रोहन कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय सतीश वर्मा निवासी नौबतपुर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि अभियुक्त संबंधित मामलों में पहले से फरार चल रहे थे जिनके खिलाफ न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू की कार्यवाही की गई थी जिन्हें पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान गिरफ्तारी टीम में सम्मिलित उप निरीक्षक शिबू यादव, हेड कांस्टेबल राकेश राय तथा कांस्टेबल रत्नेश पांडेय आदि लोग सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*