सैयदराजा बाजार में कोरोना मरीज मिलने के बाद बढ़ी हलचल, सब्जी मंडी का इलाका सील
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 हसरत मोहानी नगर मुख्य बाजार सब्जी मंडी में स्थित एक 65 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही हड़कंप मच गया।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए दो एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार की सुबह 10 बजे मौके पर पहुँचकर मरीज को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। करोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही सब्जी मंडी सहित दक्षिणी बाजार की सभी दुकानें बंद करा दी गई और पूरे इलाके को सील कर दी।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार राय की मौजूदगी में सब्जी मंडी एरिया को सील कर दिया गया। उक्त मरीज काफी लोगों के संपर्क मैं था।इस मरीज का 26 जून को वाराणसी स्थित सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू हॉस्पिटल में इलाज सम्बन्धी टेस्ट हुआ था और इसकी रिपोर्ट 27 जून को पॉज़िटिव पाया गया।इसके परिवार के लोगों को प्रशासन द्वारा होम कोरंटाइन रहने की सलाह दी गई।
इसके सम्पर्क आये लोगों की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*