सैयदराजा पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच के लिए चलाया अभियान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के एसपी के फरमान का मातहत तेजी से पालन करते देखे जा रहे हैं और देर रात तक पुलिस के लोग चेकिंग और गस्त कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार के निर्देशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच कर कार्यवाही करने के क्रम में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में स्थानीय पुलिसकर्मियों द्वारा बुधवार की सायं नगर के जमानियां तिराहा व मनराजपुर तथा धरौली में बड़े पैमाने पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गयी।
इस दौरान अभियान में पुलिस द्वारा उक्त मार्गों पर दो पहिया, तीन पहिया तथा चार पहिया वाहनों के साथ आने व जाने वाले सन्दिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों के साथ दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी के अलावा बिना हेलमेट व बिना मास्क लगाए लोगों की चेकिंग सहित चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने आदि की जांच की गई। इसके साथ ही सम्बंधित व्यक्तियों एवं वाहनों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चालान काटा गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*