कड़ाके की ठंड में राहत: सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बगही गांव में जरूरतमंदों को बांटे कंबल
सैयदराजा विधानसभा के बगही गांव में शनिवार को विधायक सुशील सिंह ने कड़ाके की ठंड के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। भारी संख्या में उपस्थित असहाय और गरीब परिवारों को ठंड से राहत दिलाने के लिए विधायक ने स्वयं कंबल वितरित कर जनसेवा का संकल्प दोहराया।
बगही गांव में भव्य कंबल वितरण समारोह
विधायक सुशील सिंह ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
ठंड से बचाव के लिए बांटी गई राहत सामग्री
जनप्रतिनिधियों ने लिया निरंतर सेवा का संकल्प
जरूरतमंदों के प्रति सामाजिक दायित्व का निर्वहन उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में जारी शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच मानवीय संवेदनाओं की एक सुंदर तस्वीर सामने आई है। जनपद की सैयदराजा विधानसभा के बगही गांव में शनिवार को विधायक सुशील सिंह ने एक विशेष शिविर लगाकर गांव के असहाय, बुजुर्ग और गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए। ठंड के प्रकोप को देखते हुए विधायक की इस पहल ने ग्रामीणों को बड़ी राहत प्रदान की है।

'कोई भी गरीब ठंड से न हो परेशान' – विधायक सुशील सिंह
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुशील सिंह ने भावुक स्वर में कहा कि राजनीति केवल पद पाने का साधन नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा का माध्यम है। उन्होंने कहा, "कठिन मौसम में अपनों की सहायता करना हमारा सामाजिक और नैतिक दायित्व है। हमारा प्रयास है कि सैयदराजा क्षेत्र का कोई भी गरीब परिवार संसाधनों के अभाव में ठंड से परेशान न रहे।" विधायक ने आश्वस्त किया कि सहायता का यह सिलसिला केवल बगही तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि क्षेत्र के अन्य गांवों में भी इसी तरह अभियान चलाया जाएगा।
प्रशासनिक और राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान विधायक के साथ सकलड़ीहा ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह और बरहनी ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समाज के सक्षम लोगों से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान मंडल महामंत्री छोटू सिंह, प्रधान राकेश विश्वकर्मा और पूर्व प्रधान सोनू सिंह सहित कई स्थानीय नेताओं ने भी व्यवस्थाओं में हाथ बँटाया।
ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार
कंबल पाने वाले ग्रामीणों, विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं के चेहरे पर संतोष का भाव दिखा। ग्रामीणों का कहना था कि जब पारा लगातार गिर रहा है, ऐसे में विधायक का गांव आकर उनकी सुध लेना और सहायता करना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। इस अवसर पर लब्बी सिंह, अमरनाथ राम, रामबदन मौर्य, हेमंत पांडेय और बबलू मौर्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा और जनसेवा के संकल्प के साथ हुआ।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






