सैयदराजा पुलिस के हत्थे चढ़ा एक पशु तस्कर, 17 गोवंश व एक ट्रक भी बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा 17 राशि गोवंश को एक ट्रक से बरामद किया गया ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक पशु तस्कर एक ट्रक में 17 राशि गोवंशओं को लाद कर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल वद्ध हेतु बेचने के लिए ले जा रहा था । तभी उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव ने मय हमराही के साथ उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा संख्या 17/2021 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवद्ध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि अवधेश यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना नवाबगंज जनपथ प्रयागराज द्वारा ट्रक संख्या UP70CT 1183 पर लादकर 17 गोवंश को बिहार के रास्ते वद्ध के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई ।
इस दौरान उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल अमित कुमार राय, हेड कांस्टेबल दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह, कांस्टेबल अजित सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*