सैयदराजा पुलिस टीम ने मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना का किया खुलासा, 16 मोबाइल और 2 लैपटॉप के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस में कस्बा के मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर की गई चोरी का खुलासा करते हुए 16 मोबाइल व दो लैपटॉप के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस में कस्बा के मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर की गई चोरी का खुलासा करते हुए 16 मोबाइल व दो लैपटॉप के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
बताते चले कि 16 अक्टूबर को वादी जितेन्द्र गुप्ता पुत्र बाबुलाल गुप्ता निवासी- जेवरियाबाद, थाना सैयदराजा, जनपद- चन्दौली ने थाना सैयदराजा ने मुकदमा दर्ज कराने ले लिए तहरीर दिया की 15/16.10.2023 की मध्य रात्रि में लोहिया नगर कस्बा थाना सैयदराजा स्थित तेजू यादव के मकान में हमारी दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे की दीवाल तोड़कर नया मोबाईल 41 सेट, दो लैपटॉप चोरी कर लिया गया। जिस पर वादी की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 215/23 धारा 457/380 भादवि थाना सैयदराजा पर पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी।
वही मुखबिर ने प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्र सूचना दिया की सैयदराजा लोहिया नगर कस्वा में मोबाइल की दुकान से चोरी करने वाले 02 शातिर चोर जमानिया तिराहे के आस-पास मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम पहुंच कर मोबाइल की दुकान में हुयी चोरी की घटना में अभियुक्तों को जमानिया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 16 मोबाइल व 2 क्षतिग्रस्त लैपटाप विभिन्न कम्पनी के बरामद किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देकर मिले हुए चोरी के माल आपस में बाँट लेते हैं। दिनांक 15/16.10.2023 की रात्रि में लोहिया नगर कस्बा स्थित एक मोबाइल की दुकान में चो अंजाम दिया था। शेष बचे मोबाइल/ लैपटॉप को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे थे।गिरफ्तार अभियुक्त में बहादुर ठठेरा पुत्र कल्लू ठठेरा निवासी वार्ड नं0 12 लोहियानगर थाना सैयदराजा जिला चन्दौली तथा शिवा पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय निवासी वार्ड नं0 12 लोहियानगर थाना सैयदराजा जिला चन्दौली शामिल है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा,प्रभारी निरीक्षक सर्विलान्स / स्वाट टीम मय सर्विलान्स/स्वाट टीम जनपद चन्दौली उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिह, उo नि० संजय कुमार सिंह थाना सैयदराजा के साथ कांस्टेबल अमित पाल,महाराणा प्रताप शामिल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*